रविवार, 14 मार्च 2021

Bhai behan ka pyaar भाई बहन का प्यार भाई बहन पर अनमोल वचन, भाई बहन पर शायरी



 भाई बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक हैं। भाई-बहन के रिश्ते से ज्यादा मजबूत कुछ नहीं है। भाई बहन एक दूसरे के सच्चे मित्र और मार्गदर्शक होते हैं। भाई या बहन का रिश्ता शायद माँ-बाप के रिश्ते के बाद दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। यहाँ हम भाई बहन पर शायरी और अनमोल विचार लेकर आये हैं जो भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करेंगी और भाई बहन के बीच प्यार बढ़ाएँगी। Bhai Behan Shayari, Anmol Vachan, Brother Sister Quotes in Hindi.


Bhai Behan Shayari Quotes in Hindi


कभी-कभी आपके भाई या बहन आपको या आप उनको चोट पहुँचाते है तो आपको ऐसा लगता है कि आप या वो बात नहीं करेंगे। लेकिन ज्यादा देर तक नहीं, आप एक दूसरे को क्षमा करेंगे और अपने रिश्ते को सुधारेंगे क्योंकि आप जानते हैं कि आप एक दूसरे के लिए कितना मायने रखते हैं। एक भाई बहन एक दुसरे के बिना खुद को अकेला महसूस करते हैं।



 

हालाँकि भाई बहन को एक दिन एक दुसरे से जुदा होना पड़ता है लेकिन वे एक दुसरे को दिल से कभी नहीं निकाल सकते, क्योंकि ईश्वर ने ये रिश्ता बनाया ही ऐसा हैं।


रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी)


 

इस पोस्ट में हम Bhai behan par shayari, anmol vichar शेयर कर रहे हैं जो आपके दिल में अपने भाई या बहन के लिए प्यार बढ़ाएँगी।


जिनके माध्यम से आप अपने भाई बहन के प्रति अपना प्यार जता सकते है और उन्हें महसूस करा सकते हैं की वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं।





भाई बहन पर अनमोल वचन:


भाई और बहन पृथ्वी का सबसे खूबसूरत और शुद्ध रिश्ता है।

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैं, की रूला के जो मना ले वो भाई और रूला कर जो खुद रो पड़े वो बहन हैं।

मुँह पर कड़वा बोले, पर पीठ पीछे दुनिया के सामने बहन की तारीफ करें, वो भाई ही होता हैं।

वो भाई ही होता हैं जो मन भर आने पर भी आँखों को बहने न दे, जो दर्द बहन को अकेले सहन न दें।

भाई बहन की शान होती हैं और बहन भाई की जान होती हैं।

भाई से बेहतर कोई भी मित्र नहीं हो सकता।

कितना भी लड़-झगड़ लो, पर भाई बहन हमेशा दूर होकर भी एक दुसरे की परवाह करते हैं।

आपका भाई आपसे कभी नहीं बोलेगा कि, वो आप से प्यार करता हैं लेकिन वो आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता हैं।

जिस दिन तुम किसी दुसरे की बहन की इज्जत के लिए लड़ोगे बस उसी दिन तुम्हारी बहन अपने आप सुरक्षित हो जाएगी।

हम भाई और बहन हैं दिन का अंत भी इसे बदल नहीं सकता।

हमारे भाई और बहन हमें अपने पूर्व सेवक के साथ आमने-सामने लाते हैं और हमें याद दिलाते हैं कि हम एक-दूसरे के जीवन में कितनी मजबूती से बंधे हैं।

मुसीबत के समय में भाई-बहन एक-दूसरे के लिए होते हैं।

भाइयों और बहनों के बीच बंधन जैसा कोई बंधन नहीं है। एक दूसरे का ख्याल रखें।

एक बड़ी बहन अपने छोटे भाइयों और बहनों के लिए एक दोस्त, श्रोता और सलाहकार के रूप में काम करती है।

हम अपने दोस्तों और अपने साथियों को छोड़ सकते हैं या बदल सकते हैं, लेकिन हम पूरी तरह से, मनोवैज्ञानिक भाई या बहन को त्याग नहीं सकते।

एक बहन के रूप में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको परेशान कर रही है भाई।

अपनी बहन से बात करना कभी-कभी आपकी जरूरत की सभी थेरेपी है।

भाई जैसा कोई नहीं है, भाई के रूप में आपका समर्थन करता है, पिता की तरह आपका ख्याल रखता है और एक दोस्त की तरह आपके लिए हमेशा रहता है।

एक भाई एक दोस्त, एक शिक्षक, एक प्रेरक, एक समर्थक, एक आत्मा में कई भूमिकाएं निभाता हैं।

अपनी दुआओं में जो, उसका जिक्र करता हैं, वो भाई ही है जो खुद से पहले अपनी बहन की फ़िक्र करता हैं।

कभी माँ-बाप की याद आए तो भाई बहन मिल कर बैठा करो, किसी के चेहरे में माँ मुस्कुराती हुई दिखाई देगी तो किसी के लहजे में पिता नजर आएंगे।

बहन भाई की यारी सबसे प्यारी।

जान कहने वाली गर्लफ्रेंड हो या ना हो पर Oye hero कहने वाली एक बहन जरूर होनी चाहिए।

भाई तुम्हारे लिए मेरी भावना कभी नहीं बदलेगी। लव यू भाई हमेशा के लिए।

दुसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो, जितना अपनी बहन के बारे में सुन सको।

भले ही बहन अपने घर को छोड़ कर दुसरे घर चली जाती हो पर हमारे दिल से कभी नहीं जाती।

वो भाग्यशाली हैं जिनके पास एक बहन होती हैं।

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।

भाई की नजरों में अपनी बहन से अच्छी कोई लड़की नहीं होती।

बहन चाहे कितनी भी पतली क्यों ना हो, भाई हमेशा कहता है, कम खा मोटी।

बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना से अच्छी बहन कोई नहीं हो सकती।

एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं, सब खर्च हो जाता है पर प्यार के वह खजाने याद रहते हैं।

कितना प्यारा, कितना सुन्दर ये संसार हैं, इस संसार में सबसे प्यारा, भाई बहन का प्यार हैं।

भाई बहन पर शायरी - Bhai Behan Shayari Status in Hindi

यहाँ आप भाई बहन के प्यार पर दिल छू लेने वाली शायरी पढ़ सकते हैं।


Bhai Behan Sad Shayari in Hindi

बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं,

इतने व्यस्त है सभी कि,

मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।


Bhai Behan Shayari Status in Hindi

बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार।


Bhai Behan Funny Status hindi mein

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फ़िके पड़ जाते हैं,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।


Bhai Behan Shayari Messages in Hindi

हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ,

भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा,

कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे,

जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें।



 

भाई बहन के ऊपर शायरी

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

सबसे प्यारा है भैया मेरा,

कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।


भाई बहन पर अनमोल वचन

सब से अलग हैं भैया मेरा,

सब से प्यारा है भैया मेरा,

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।


Sister Ke Liye Shayari in Hindi

प्रीत के धागों के बंधन में,

स्नेह का उमड़ रहा संसार,

सारे जग में सबसे अच्छा होता हैं,

भाई बहन का प्यार,

इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता हैं,

यह राखी का पावन त्यौहार हैं।


Brother and Sister Shayari in Hindi

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती हैं बहनें,

हमारी कमियों को भी पहचानती हैं बहनें,

फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें।


Shayari on Bhai Behan in Hindi

दूर हो जाने से भाई बहन का प्यार कम नहीं होता,

तुझे याद न करूँ ऐसा कोई मौसम नहीं होता,

यह वो रिश्ता है जो उम्र भर महकता हैं,

तेरा हाथ सर पे हो तो मुश्किलों में भी गम नहीं होता,


Heart Touching Bhai Behan Shayari in Hindi

ऐ खुदा, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,

मेरी बहन का दामन हमेशा भरा रहे।


Brother Sister Quotes in Hindi

खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें,

जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं,

हर परेशानी में उसका साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं।


बहन का दिल जितने के लिए शायरी

ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना,

आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं,

सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी बहना।


भाई बहन पर दिल छू जाने वाली शायरी

जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर,

तब से सारे जीवन के सपने हुए है चूर,

आँखों में नींद ना मन में चैन हैं,

एक हजारों में मेरी बहना है,

सारी उम्र हमें संग रहना हैं,

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,

एक हजारों में मेरी बहना।


ये थी भाई बहन पर शायरी।


मेरा भाई/मेरी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मुझे नहीं पता कि, मैंने उसके लायक कुछ किया है, लेकिन मैं उसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं।


वह अद्भुत, प्यार करने वाली/वाला, मजबूत और क्षमाशील है। मैं उसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता था। मैं उसे बहुत प्यार करता हूँ।


निष्कर्ष,

हम आशा करते हैं कि, आपको भाई बहन पर शायरी और अनमोल वचन जरूर पसंद आयेंगे। इन्हें पढ़ने के बाद आपका अपनी बहन/भाई के लिए प्यार बढ़ेगा।


आप इन bhai behan shayari, quotes का इस्तेमाल अपने भाई/बहन को रक्षा बंधन विश करने के लिए भी कर सकते हैं।

Holi 2021 Date: 499 साल बाद होली पर पड़ रहा ये दुर्लभ योग, जानें होलाष्टक, होलिका दहन व होली की तिथि और शुभ मुहूर्त


 हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होली 29 मार्च 2021 को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को पड़ रही है. जिस दिन ध्रुव योग का भी निर्माण हो रहा है. साथ ही साथ 499 साल बाद, इस होली में एक विशेष दुलर्भ योग भी पड़ रहा है. जो इससे पहले 03 मार्च, सन् 1521 को पड़ा था. आइए जानते हैं इस बार क्या है होलाकाष्टक के शुरूआत और अंत का समय, होलिका दहन तिथि, होली 2021 डेट, शुभ मुहूर्त व क्या है इस बार का दुर्लभ योग...



होली 2021 पर दुलर्भ योग (DURLABH YOGA ON HOLI 2021)

आपको बता दें कि 29 मार्च को होली में चंद्रमा, कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. जबकि, गुरु और शनि ग्रह अपनी ही राशियों में रहेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले इन दोनों ग्रहों का ऐसा संयोग 3 मार्च, सन् 1521 में बना था. जिसे गुजरे पूरे 499 साल, इस होली में हो जायेंगे. जैसा कि ज्ञात हो गुरु की धनु जबकि, शनि की राशि मकर है. इसके अलावा दशकों बाद होली पर सूर्य, ब्रह्मा और अर्यमा की साक्षी भी रहेगी. जो दूसरा दुर्लभ योग है.


होली 2021 पर शुभ संयोग 

आपको बता दें कि साल 2021 की होली सर्वार्थसिद्धि योग में मनेगी. साथ ही साथ इस दिन अमृतसिद्धि योग भी रहने वाला है.



क्या है होलाष्टक (HOLASHTAK KAB HAI)

हिंदू धर्म के अनुसार होली से 8 दिन पहले होलाष्टक लग जाता है. जिस दौरा कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. यही कारण है कि शादी, गृह प्रवेश समेत अन्य मांगलिक कार्य इस दौरान नहीं किए जाते हैं.


होलाष्टक तिथि (HOLASHTAK DATE)

होलाष्टक आरंभ तिथि: 22 मार्च से लगेगा


होलाष्टक समाप्ति तिथि: 28 मार्च तक


क्यों किया जाता है होलिका दहन (HOLIKA DAHAN IMPORTANCE)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विष्णु भक्त प्रहलाद को जब राक्षस हिरण्यकश्यप की बहन और प्रहलाद की बुआ होलिका आग पर बिठाकर मारने की कोशिश करती है तो वे खुद जल जाती है. जिसके नाम पर होलिका दहन की परंपरा है. दरअसल, होलिका का अर्थ समाज के बुराई को जलाने के प्रतिक के तौर पर मनाया जा जाता है. आपको बता दें कि राक्षस हिरण्यकश्यप चाहता था कि लोग उसे भगवान की तरह पूजे लेकिन, बेटे को भगवान विष्णु की भक्ति पसंद थी. इसी से क्रोधित होकर हिरण्यकश्यप ने होलिका को गोद में रखकर जलाने का निर्देश दिया था. दरअसल, होलिका को नहीं जलने का वर प्राप्त था.


होलिका दहन तिथि (HOLIKA DAHAN MUHURAT)

होलकि दहन रविवार, 28 मार्च 2021 को मनाई जाएगी.


होलिका दहन मुहूर्त: 18 बजकर 37 मिनट से 20 बजकर 56 मिनट तक


कुल अवधि: 02 घंटे 20 मिनट की


होली 2021 की तिथि और शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ: मार्च 28, 2021 को 03:27 बजे


पूर्णिमा तिथि समाप्त: मार्च 29, 2021 को 00:17 बजे



सोमवार, 1 मार्च 2021

IMC क्या है ? क्यों करें आईएमसी बिज़नेस ? पूरी जानकारी



♨ *IMC Business* ♨♨

IMC एक मल्टीलेवेल मार्केटिंग कम्पनी है। जिसकी स्थापना 7 अप्रैल 2007 को हुई थीं। शुरुआत में कंपनी के पास 2 प्रोडक्ट थे। लेकिन आज की तारीख में कंपनी के पास 250 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हो चुके है। सभी प्रोडक्ट भारतीय आयुर्वेद डिपार्टमेंट तथा WHO द्वारा GMP प्रमाणित है। 100 % शुद्ध आर्गेनिक प्रोडक्ट्स। वर्तमान समय में कंपनी से 25 लाख से भी ज्यादा परिवार स्वास्थ्य लाभ और आय प्राप्त कर रहे है। पुरे भारत में कंपनी के 7 हज़ार से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स सेंटर खुल चुके है । जहां से प्रोडक्ट्स की खरीद बिक्री का कार्य चालू है।

यह भारत की पहली ऐसी कंपनी है जिसका मार्केटिंग सिस्टम और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खुद की है। कंपनी की मार्केटिंग हेड ऑफिस भारत नगर चौक, लुधियाना,पंजाब में स्थित है तथा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हरिद्वार में इंटरनेशनल हर्बल कारपोरेशन सिडकुल में स्थित है। कंपनी के ओनर डॉक्टर अशोक भाटिया जी है एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सत्यन भाटिया जी है।

कंपनी में वर्क करने के लिए केवल 25 रुपये की नॉलेज बुक खरीद कर फ्री फॉर्म भर कर एक डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर वर्क शुरु कर सकते है। फॉर्म भर देने के बाद आप भारत में कंपनी के किसी भी सेंटर से 20% से 40% तक का डिस्काउंट लेकर प्रोडक्ट खरीद कर उसे यूज़ करके उसका लाभ ले एवं फायदा समझ में आने पर मार्किट में या अपने परिचितों को उसके बारे में बताये एवं प्रोडक्ट को MRP पर बेचकर लाभ कमाना शुरु कर सकते हैं।

सारे प्रोडक्ट के लिए कंपनी ने 3 चीजे निर्धारित की हुई है-

1. MRP

2. AP

3. BV {1BV=2 se 2.50 rs}

1⃣MRP का मतलब है,प्रोडक्ट पर लिखा हुआ दाम।

2⃣AP का मतलब है, ऐसोसिऐट्स प्राइस यानि जिस दाम पर फॉर्म भरे हुए व्यक्ति को प्रोडक्ट्स मिलेंगे।

3⃣BV का मतलब है,वो पॉइंट जो हर कस्टमर को जुटाने होते है जिसपे कंपनी हर महीने आप को बोनस देती है।

जैसे - एलोवेरा जूस----

MRP-375/-

DP-275/-

BV-125

आप MRP पर प्रोडक्ट बेच कर तुरंत आमदनी कमा सकते है। लेकिन कंपनी से बोनस महीने में सिर्फ 5 तारीख को आप के जुटाए गए पॉइंट के आधार पर आप के बैंक एकाउंट में सीधे ट्रांसफर होता है।

परफॉरमेंस बोनस का परसेंटेज लेवल -

1001 से 7500 BV-10%

7501 से 25000 BV-20%

25001 से 75000 BV-25%

75001 से 150000 BV-30%

150001 से ऊपर BV -35%

जैसे- पहले महीने आपने 500 BV का सामान ख़रीदा तो आप का परसेंटेज लेवल 0 होगा यानि आपका कोई बोनस नहीं बनेगा। दूसरे महीने आपने 800 BV का सामान ख़रीदा तो देखा जाये तो आपका लेवल फिर 0 पर ही है लेकिन पिछले महीने और इस महीने का मिला कर कुल 1300 BV हो जाते है जिससे आपका लेवल 10 % का हो गया यानि आपको इस महीने की खरीदारी 800 BV का 10 % मतलब 80 रुपये बोनस मिलेगा।

अब तीसरे महीने में आपको प्रोडक्ट अच्छे लगे तो आपने लोगो को बताया जिससे आपका आर्डर अधिक हो गया तो इस महीने आपने 7000 BV का प्रोडक्ट उठा कर लोगो में सेल किया तो आपका कुल BV 7000+800+500 = 8300 हो गया यानि आपका परसेंटेज लेवल 20% का हो गया तो इस महीने आपका बोनस 7000 का 20% यानि 1400 रुपये आपके बैंक एकाउंट में आएंगे।

इस तरह हर महीने आपका लेवल बढ़ता जायेगा और एक समय ऐसा आएगा जब आप 35% पर पहुंच जायेंगे।

एक बार आप जिस लेवल को प्राप्त कर लेते है फिर उससे नीचे नहीं आते चाहे बिज़नेस कम हो या ज्यादा।

35% का लेवल प्राप्त करने वाले को सुपरस्टार कहा जाता है। अब आप को और ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए टीम लगानी होगी। अगर आप अपने रिफरेन्स से कई लोगो का फॉर्म भरवाकर उनसे भी यही काम करवाते हैं। तो कंपनी आपको आगे प्रोमोट करती है। इसके लिए आपको अपने द्वारा लाये गए लोगो को पूरी तरह ट्रेनिंग देनी होगी। उनका मार्गदर्शन करना होगा। अगर आप शुरु में ही टीम लगाते है तो आप जल्द से जल्द 35% के लेवल तक पहुंच सकते है। ऐसे में उसके परसेंटेज और आपके परसेंटेज में जो डिफरेंस होगा वही आपको मिलेगा।

ट्रेवल फण्ड - जब आपकी टीम से कोई एक सदस्य 35% पर पहुचता है और आप अपने द्वारा एवं अन्य लोगो द्वारा मिलकर 30000 BV जुटा लेते है तो आप सिल्वर स्टार कहलाते है और आपका लेवल 38% का हो जाता है। अगर आपने तीन महीने तक सिल्वर लेवल को मेन्टेन रखते है तो चौथे महीने से कंपनी आपको अपने कुल टर्नओवर BV का 2% ट्रेवल फण्ड के रूप में देती है।

लीडरशिप बोनस - सिल्वर स्टार या उसके ऊपर के लेवल के लोगो को लीडरशिप बोनस उसके अपने 5 जनरेशन से मिलती है। पहली जनरेशन से 5 प्रतिशत, दूसरे जनरेशन से 3 प्रतिशत, तीसरे लेवल से 2 प्रतिशत, चौथे लेवल से 2 प्रतिशत और पांचवे लेवल से 1 प्रतिशत मिलता है। यानि कुल 5+3+2+2+1=13 प्रतिशत

बाइक फण्ड - जब आपकी डायरेक्ट टीम के कोई दो सदस्य 35 परसेंट पर पहुंच जाते है तो आप को साइड से 25000 BV जुटाने होते है और आप गोल्ड् स्टार कहलाते है। आपका लेवल बढ़कर 41% का हो जाता है। अगर आपने तीन महीने तक गोल्ड स्टार लेवल को मेन्टेन रखते है तो चौथे महीने से कंपनी आपको अपने कुल BV टर्नओवर का 2 प्रतिशत बाइक फण्ड के रूप में देती है।

कार फण्ड- अगर आपकी डायरेक्ट टीम के कोई 4 सदस्य 35 परसेंट के लेवल पर पहुंच जाते है और साइड से आप 20000 BV कमा लेते है तो कंपनी आपको रुबी स्टार प्रोमोट कर देती है, और आपका लेवल 44% का हो जाता है। और यहाँ से कंपनी आपको 2 परसेंट कार फण्ड के रूप में देती है

हाउस फण्ड- जब आपको डायरेक्ट टीम के कोई 6 सदस्य 35 परसेंट पर पहुंच जाते है और साइड से आप 15000 BV जुटा लेते है तो कंपनी आपको डायमंड स्टार के लेवल पर प्रमोट कर देती है, और आपका परसेंटेज लेवल 3 प्रतिशत और बढ़कर 47% हो जाता है। यहाँ से कंपनी आपको अपने कुल BV टर्नओवर का 2 परसेंट हाउस फण्ड के रूप में देती है।

ओनरेरी बोनस- जब आपकी डायरेक्ट टीम के कोई 8 सदस्य 35 परसेंट पर पहुंच जाते है और साइड से आप 10000 BV जुटा लेते है तो कंपनी आपको चेयरमैन स्टार घोसित कर देती है और आपका लेवल 50% का हो जाता है। और कंपनी आपको 2 प्रतिशत अपने कुल BV टर्नओवर का ओनरेरी बोनस के रूप में देती है।

इस तरह देखा जाये तो चेयरमैन स्टार के लेवल पर पहुचने के बाद कुल बिज़नेस वैल्यू का 50+2+2+2+2+2+13=73% प्रतिशत अकॉउंट में वापस आ जाता है।

आगे भी बहुत कुछ है.....!!!

Good *IMC*🙏​

*For more Details...8858274141*

www.imcbusiness.com

♨♨♨♨♨♨♨♨♨♨♨

_*Plan Presented By

*IMC एक जिन्दगी बदलने का दुनिया का सबसे आसान तरीका:-*

.

प्रश्न 1 :- IMC मे क्या खास बात है? और लोग इसकी कीमत क्यों नही समझ रहे है ?

.

उत्तर :- IMC BUSINESS हमे customer नहीं बनाता है ! वो हमे distributor बनाता है ! और distributor जो होता है ! वो products को distribute करता है। सामान्य जीवन में distributor का मतलब होता है। कई करोड़ की पार्टी।

.

आज products की distributor ship लेने जाये आप बाजार में तो, कई करोड़ रूपये आपको उसमे जमा देने पडेगें। और आपको कमीशन मिलेगा पौना % ।

.

आज आप बाटा की एजेन्सी लेने जाये बाजार में,तो बाटा वाला कम से कम भी आपसे 25-30 लाख की security जमा लेता है। साथ में कई लाख का आपको शोरूम खोलना पड़ेगा, जगह अच्छी होनी चाहिये। और इसमे भी आपको मात्र 5-10% margin देगा। और यहाँ पर आपको products की एजेन्सी मिल रही है वो भी Free में तो लोग इसकी कीमत समझ नहीं रहे है।

.

.

प्रश्न 2 :- IMC का ज्यादा नाम नहीं सुना। और इसमें बहुत सारा पैसे कैसे मिलता है ?

.

उत्तर :- IMC में कभी भी किसी product का ad नहीं आता है। ना TV पे ना Radio पे ना Hoardings पे ना magazines में ना newspapers में ,कभी नही। ना पहले आता था, ना आता है, ना कभी आयेगा। इसका विज्ञापन, इसका ad जो करना है वो IMC के distributor को करना है। हमको जो भी पैसा IMC से मिलता है वो IMC के products का ad करने के लिये मिलता है। अगर company को ad के माध्यम से ही माल को बेचना होता तो उसको हमारी जरूरत नहीं है वो हमे पैसा वापस क्यो देगी वो भी किसी करीना कपूर, शाहरूख खान, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ को पैसै देकर ad करवाके अपना माल बेच सकती है। लेकिन company के उददेश्य और मकसद कुछ और है वो भारत के हर आदमी को आर्थिक रूप से आजाद करना चाहती है इसीलिये वो direct selling के method से माल बेच रही है तो ad हमको ही करना है।

.

प्रश्न 3 :- IMC में products क्या है ?

उत्तर:- हेल्थ केयर , पर्सनल केयर, ब्यूटी केयर , होम केयर , किचन केयर , ऐग्रिकल्चर ।

F M C G के सारे products

माने GOOD MORNING से GOOD NIGHT तक

अच्छी बात ये है के सारे products आयुर्वेदिक पध्दति से बनाये गये है

खांसी जुकाम से ले के कैंसर तक की दवाई भी ।।

.

प्रश्न 3 :- IMC कोई scheme है ?

.

उत्तर :- IMC कोई scheme नहीं बिज़नेस है ! यह एक सामान खरीदने का नया तरीका है| अभी तक पैसे दें कर हम सिर्फ सामान खरीदते है इसमें साथ में पैसे भी मिलते है| जो भी सामान यहां से खरीदते हो उस पर आपको मिलता है 18 से 40% तक ङिस्काउन्ट और साथ में बिज़नेस करने का मौका भी।

.

प्रश्न 4 :- IMC कंपनी का सामान अच्छा नहीं है ?

.

उत्तर :-IMC कोई कंपनी नही है!

IMC एक ब्रांड है W.H.O. सर्टिफाइड है

जो एक भारतीय कंपनी है। जैसे RIN, हमाम ,lifebuoy भी ब्रांड है । उसी तरह IMC भी एक ब्रांड है! IMC के जो products है ।ये जीवन बदलने वाले products है। आज तक पूरे world में कोई एक ऐसा product नहीं बना जो एक आम आदमी को zero से hero बना सके। एक गरीब को करोड़पति बना दें ऐसा product आज तक नहीं बना। वो बनाती है केवल IMC । ये products आपके सपने पूरे करेंगे। यही products आपके बच्चो के सपने पूरे करेंगे। और यही products आपके जीवन में health or wealth से जीवन को भरपुर और खुशहाल करेंगे ।

.

.

.

.

प्रश्न 5 :- IMC में लोगो को जोड़ना पड़ता है ?

.

उत्तर :- IMC में लोगो को जोड़ना नहीं पड़ता बल्कि लोग खुद आते है । क्यों कि यहाँ पर असली सामान बिना मिलावट का मिलता है! आज लोगों को ज्यादा पैसे देने के बाद भी सामान नहीं है और लोगों को असली सामान चाहिए ! हमें तो लोगो को जानकारी देनी है कि हिंदुस्तान में IMC की एक ऐसी दुकान है जहाँ बिना मिलावट का और सस्ता सामान कंजूमर को कंपनी खुद देने आई है !

.

.

.

.

प्रश्न 6 :- IMC से पैसे कैसे मिलते है ?

.

उत्तर:- जब एक आदमी अपनी जरुरत का सामान अनरजिस्टर्ड कंजूमर बन बाज़ार की दुकान से नहीं खरीदें , बल्कि रजिस्टर्ड कंजूमर (distributor) बन कर अपने dist. नम्बर से IMC की दुकान से खरीदता है तो खरीदी में discount के साथ साथ उसको उस खरीद के पॉइंट्स (b.v.)भी मिलते है जो उसको एक बड़ी राशी की तरफ लें कर जाते है ! जिस तरह एक छोटी सी राशी का बस का टिकट खरीद कर बस में बैठने से वो बस बड़े शहर की तरफ ले जाती है उसी तरह से यहाँ भी थोड़े से पैसों की खरीद से ये सिस्टम एक आदमी को अमीरी की तरफ ले जाता है अगर वो इसमे टिका रहे तो !.

.

.

.

.

प्रश्न 7 :- लोग कहते है IMC में मेहनत करनी पड़ती है ?

.

उत्तर:- IMC में मेहनत नहीं करनी पड़ती, बल्कि खरीददारी करनी पड़ती है!

हाँ अगर आप जल्दी अमीर बनना चाहते है और अपने परिवार को एक सुरक्षित जीवन देना चाहते हो तो IMC का एक ताना बाना बुनना पड़ता है जिस तरह से सर्कस में खिलाडी उप्पर झुल्ला झूलते है तो निचे एक जाल लगा देते है ताकि वो खिलाडी अगर गिर जाये तो सुरक्षित रह सके !

*For More Details*

Miss Call or Whatsapp ~~ 7987528951

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

सफलता का रहस्य ... Secret of success

नमस्कार दोस्तों मोहन जी ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है


सफलता का रहस्य
Secret of Success
एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है?

सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो और वो मिले| फिर सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा| और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया|

लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा| लेकिन सुकरात ताकतवर था और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा | फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की, वो थी हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना|

सुकरात ने पूछा ,”जब तुम वहाँ थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?”

लड़के ने उत्तर दिया, "सांस लेना|"

सुकरात ने कहा, "यही सफलता का रहस्य है| जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम सांस लेना चाहते थे, तो वो तुम्हे मिल जाएगी| इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है|

दोस्तों, जब आप सिर्फ और सिर्फ एक चीज चाहते हैं तो more often than not… वो चीज आपको मिल जाती है| जैसे छोटे बच्चों को देख लीजिये| वे न past में जीते हैं न future में| वे हमेशा present में जीते है| और जब उन्हें खेलने के लिए कोई खिलौना चाहिए होता है या खाने के लिए कोई टॉफ़ी चाहिए होती है| तो उनका पूरा ध्यान, उनकी पूरी शक्ति बस उसी एक चीज को पाने में लग जाती है and as a result वे उस चीज को पा लेते हैं|

इसलिए सफलता पाने के लिए FOCUS बहुत ज़रूरी है| सफलता को पाने की जो चाहता है उसमे intensity होना बहुत ज़रूरी है| और जब आप वो फोकस और वो इंटेंसिटी पा लेते हैं तो सफलता आपको मिल ही जाती है|

Bhai behan ka pyaar भाई बहन का प्यार भाई बहन पर अनमोल वचन, भाई बहन पर शायरी

 भाई बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक हैं। भाई-बहन के रिश्ते से ज्यादा मजबूत कुछ नहीं है। भाई बहन एक दूसरे के सच्चे मि...