भाई बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक हैं। भाई-बहन के रिश्ते से ज्यादा मजबूत कुछ नहीं है। भाई बहन एक दूसरे के सच्चे मित्र और मार्गदर्शक होते हैं। भाई या बहन का रिश्ता शायद माँ-बाप के रिश्ते के बाद दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। यहाँ हम भाई बहन पर शायरी और अनमोल विचार लेकर आये हैं जो भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करेंगी और भाई बहन के बीच प्यार बढ़ाएँगी। Bhai Behan Shayari, Anmol Vachan, Brother Sister Quotes in Hindi.
Bhai Behan Shayari Quotes in Hindi
कभी-कभी आपके भाई या बहन आपको या आप उनको चोट पहुँचाते है तो आपको ऐसा लगता है कि आप या वो बात नहीं करेंगे। लेकिन ज्यादा देर तक नहीं, आप एक दूसरे को क्षमा करेंगे और अपने रिश्ते को सुधारेंगे क्योंकि आप जानते हैं कि आप एक दूसरे के लिए कितना मायने रखते हैं। एक भाई बहन एक दुसरे के बिना खुद को अकेला महसूस करते हैं।
हालाँकि भाई बहन को एक दिन एक दुसरे से जुदा होना पड़ता है लेकिन वे एक दुसरे को दिल से कभी नहीं निकाल सकते, क्योंकि ईश्वर ने ये रिश्ता बनाया ही ऐसा हैं।
रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी)
इस पोस्ट में हम Bhai behan par shayari, anmol vichar शेयर कर रहे हैं जो आपके दिल में अपने भाई या बहन के लिए प्यार बढ़ाएँगी।
जिनके माध्यम से आप अपने भाई बहन के प्रति अपना प्यार जता सकते है और उन्हें महसूस करा सकते हैं की वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं।
भाई बहन पर अनमोल वचन:
भाई और बहन पृथ्वी का सबसे खूबसूरत और शुद्ध रिश्ता है।
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैं, की रूला के जो मना ले वो भाई और रूला कर जो खुद रो पड़े वो बहन हैं।
मुँह पर कड़वा बोले, पर पीठ पीछे दुनिया के सामने बहन की तारीफ करें, वो भाई ही होता हैं।
वो भाई ही होता हैं जो मन भर आने पर भी आँखों को बहने न दे, जो दर्द बहन को अकेले सहन न दें।
भाई बहन की शान होती हैं और बहन भाई की जान होती हैं।
भाई से बेहतर कोई भी मित्र नहीं हो सकता।
कितना भी लड़-झगड़ लो, पर भाई बहन हमेशा दूर होकर भी एक दुसरे की परवाह करते हैं।
आपका भाई आपसे कभी नहीं बोलेगा कि, वो आप से प्यार करता हैं लेकिन वो आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता हैं।
जिस दिन तुम किसी दुसरे की बहन की इज्जत के लिए लड़ोगे बस उसी दिन तुम्हारी बहन अपने आप सुरक्षित हो जाएगी।
हम भाई और बहन हैं दिन का अंत भी इसे बदल नहीं सकता।
हमारे भाई और बहन हमें अपने पूर्व सेवक के साथ आमने-सामने लाते हैं और हमें याद दिलाते हैं कि हम एक-दूसरे के जीवन में कितनी मजबूती से बंधे हैं।
मुसीबत के समय में भाई-बहन एक-दूसरे के लिए होते हैं।
भाइयों और बहनों के बीच बंधन जैसा कोई बंधन नहीं है। एक दूसरे का ख्याल रखें।
एक बड़ी बहन अपने छोटे भाइयों और बहनों के लिए एक दोस्त, श्रोता और सलाहकार के रूप में काम करती है।
हम अपने दोस्तों और अपने साथियों को छोड़ सकते हैं या बदल सकते हैं, लेकिन हम पूरी तरह से, मनोवैज्ञानिक भाई या बहन को त्याग नहीं सकते।
एक बहन के रूप में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको परेशान कर रही है भाई।
अपनी बहन से बात करना कभी-कभी आपकी जरूरत की सभी थेरेपी है।
भाई जैसा कोई नहीं है, भाई के रूप में आपका समर्थन करता है, पिता की तरह आपका ख्याल रखता है और एक दोस्त की तरह आपके लिए हमेशा रहता है।
एक भाई एक दोस्त, एक शिक्षक, एक प्रेरक, एक समर्थक, एक आत्मा में कई भूमिकाएं निभाता हैं।
अपनी दुआओं में जो, उसका जिक्र करता हैं, वो भाई ही है जो खुद से पहले अपनी बहन की फ़िक्र करता हैं।
कभी माँ-बाप की याद आए तो भाई बहन मिल कर बैठा करो, किसी के चेहरे में माँ मुस्कुराती हुई दिखाई देगी तो किसी के लहजे में पिता नजर आएंगे।
बहन भाई की यारी सबसे प्यारी।
जान कहने वाली गर्लफ्रेंड हो या ना हो पर Oye hero कहने वाली एक बहन जरूर होनी चाहिए।
भाई तुम्हारे लिए मेरी भावना कभी नहीं बदलेगी। लव यू भाई हमेशा के लिए।
दुसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो, जितना अपनी बहन के बारे में सुन सको।
भले ही बहन अपने घर को छोड़ कर दुसरे घर चली जाती हो पर हमारे दिल से कभी नहीं जाती।
वो भाग्यशाली हैं जिनके पास एक बहन होती हैं।
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
भाई की नजरों में अपनी बहन से अच्छी कोई लड़की नहीं होती।
बहन चाहे कितनी भी पतली क्यों ना हो, भाई हमेशा कहता है, कम खा मोटी।
बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना से अच्छी बहन कोई नहीं हो सकती।
एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं, सब खर्च हो जाता है पर प्यार के वह खजाने याद रहते हैं।
कितना प्यारा, कितना सुन्दर ये संसार हैं, इस संसार में सबसे प्यारा, भाई बहन का प्यार हैं।
भाई बहन पर शायरी - Bhai Behan Shayari Status in Hindi
यहाँ आप भाई बहन के प्यार पर दिल छू लेने वाली शायरी पढ़ सकते हैं।
Bhai Behan Sad Shayari in Hindi
बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि,
मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।
Bhai Behan Shayari Status in Hindi
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार।
Bhai Behan Funny Status hindi mein
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फ़िके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
Bhai Behan Shayari Messages in Hindi
हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ,
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा,
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे,
जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें।
भाई बहन के ऊपर शायरी
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
सबसे प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
भाई बहन पर अनमोल वचन
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।
Sister Ke Liye Shayari in Hindi
प्रीत के धागों के बंधन में,
स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे अच्छा होता हैं,
भाई बहन का प्यार,
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता हैं,
यह राखी का पावन त्यौहार हैं।
Brother and Sister Shayari in Hindi
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती हैं बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती हैं बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें।
Shayari on Bhai Behan in Hindi
दूर हो जाने से भाई बहन का प्यार कम नहीं होता,
तुझे याद न करूँ ऐसा कोई मौसम नहीं होता,
यह वो रिश्ता है जो उम्र भर महकता हैं,
तेरा हाथ सर पे हो तो मुश्किलों में भी गम नहीं होता,
Heart Touching Bhai Behan Shayari in Hindi
ऐ खुदा, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा भरा रहे।
Brother Sister Quotes in Hindi
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें,
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं।
बहन का दिल जितने के लिए शायरी
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना,
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी बहना।
भाई बहन पर दिल छू जाने वाली शायरी
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर,
तब से सारे जीवन के सपने हुए है चूर,
आँखों में नींद ना मन में चैन हैं,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना हैं,
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों में मेरी बहना।
ये थी भाई बहन पर शायरी।
मेरा भाई/मेरी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मुझे नहीं पता कि, मैंने उसके लायक कुछ किया है, लेकिन मैं उसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं।
वह अद्भुत, प्यार करने वाली/वाला, मजबूत और क्षमाशील है। मैं उसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता था। मैं उसे बहुत प्यार करता हूँ।
निष्कर्ष,
हम आशा करते हैं कि, आपको भाई बहन पर शायरी और अनमोल वचन जरूर पसंद आयेंगे। इन्हें पढ़ने के बाद आपका अपनी बहन/भाई के लिए प्यार बढ़ेगा।
आप इन bhai behan shayari, quotes का इस्तेमाल अपने भाई/बहन को रक्षा बंधन विश करने के लिए भी कर सकते हैं।